Rajasthan Pri Paymanager Latest News For Employees | Pri PayManager Forgot Password Reset | Pri Paymanager latest Circulars Check
हमारे देश में लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकारी नौकरी का सहारा लेते हैं और अपने परिवार का सही तरीके से पालन पोषण कर पाते हैं।
ऐसे में कई बार वेतन संबंधी जानकारी सही तरीके से प्राप्त नहीं हो पाती और कर्मचारी परेशान हो जाते हैं| कई बार उन्हें बड़े अफसरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं और यह काम बहुत बड़ा जान पड़ता है|
ऐसे में राजस्थान सरकार ने अपने नागरिकों को एक बेहतरीन सुविधा प्रदान की है, जिसके माध्यम से सरकारी कर्मचारी अपने वेतन का ब्योरा रख सकते हैं और इस portal का नाम है Paymanager & Pri Paymanager portal
आज हम आपको इससे संबंधित सारी जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आपको किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो पाए और आप आसानी से ही Rajasthan Panchayatraj employees का लाभ ले सके|
Table of Contents
क्या है Pri Paymanager
राजस्थान सरकार ने वहां के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक विशेष employees salary portal शुरूआत की है इसके माध्यम से अब कर्मचारी खुद ही अपने वेतन या फिर वेतन से जुड़ी किसी भी समस्या का आसानी से ही समाधान कर सकेंगे और वे भी इस प्रणाली का बेहतर फायदा उठा सकेंगे।
इस Salary Portal के माध्यम से इस प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं जिनमें बिल तैयार करने से लेकर डीए, एरियर या फिर बोनस देने का भी काम देखा जा सकता है और साथ ही साथ इसके माध्यम से लीव एनकैशमेंट बिल तैयार किया जा सकता है।
साथ ही साथ इन के माध्यम से सैलरी स्लिप डाउनलोड करने से लेकर एनुअल सैलेरी स्टेटमेंट का लेखा जोखा रखा जा सकेगा जो बड़े ही आसान ऑनलाइन तरीके से संभव हो पाएगा|
Pri Paymanager के लिए दिए जाने वाले विकल्प
अगर आप salary slip portal का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए हम आवश्यक विकल्पों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिससे आप ज्यादा से ज्यादा फायदा ले सकते हैं| यह राजस्थान सरकार की पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए विकल्प हैं|
- Department login — एक विकल्प के माध्यम से डिपार्टमेंट और थर्ड पार्टी द्वारा पंचायती राज कर्मचारियों की पेमेंट डिटेल की रिपोर्ट देखी जा सकती है|
- Sub DDO LOGIN– इस विकल्प के माध्यम से आप आसानी से ही कर्मचारियों की सैलेरी बिल, DA, सैलेरी लीव एनकैशमेंट, रिटायरमेंट बिल, सरेंडर बिल की जानकारी दी जाती है|
- Employee login — इस विकल्प के माध्यम से आपको आसानी से ही मंथली पे स्लिप, डाउनलोड, इनकम टैक्स स्टेटमेंट , सैलेरी बिल बनाने की सुविधा प्राप्त होती है|
- DDO login — इस विकल्प का उपयोग करके ही आप आसानी से पंचायती राज कर्मचारियों की सैलरी बिल डीए एरियर , रिटायरमेंट बिल, सरेंडर बिल की भी जानकारी पूर्ण रूप से दी जाती है|
Pri Paymanager के लिए आवश्यक जानकारी
अगर आप pri pay manager की सुविधा लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास इन आवश्यक जानकारियों का होना आवश्यक है जिनके माध्यम से आप अपने किसी भी काम को पूरा कर सकते हैं|
- ऑफिशियल आईडी
- बजट हैडर
- इंटरनेट ब्राउज़र
- DDO यूजर नेम और पासवर्ड
- इंटरनेट कनेक्शन
- कंसेप्ट चेकर
कैसे किया जा सकता है Pri Paymanager के लिए ऑनलाइन आवेदन
अगर आप Rajasthan Government salary portal का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसे करना बेहद आसान है और हम आपको इसे करने के तरीके बताएंगे |
- इसके लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट Finance department government of Rajasthan पर जाना होगा, जहां पर एक होम पेज खुल जाएगा|
- होम पेज पर आपके सामने लॉगइन सेक्शन दिखाई देगा जहां पर अपना यूजरनेम भरना होगा|
- साथ ही साथ पासवर्ड देना होगा इसके लिए कर्मचारियों को अपने विभाग के माध्यम से पासवर्ड और यूजर नेम मिल जाता है|
- नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा और लॉगइन पेज में DDO एंप्लॉय डिपार्टमेंट तथा SUB DDO के विकल्पों में से अपने विकल्प का चयन कर लेना होगा|
- जिसके बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा और सफलतापूर्वक आप पोर्टल पर आ जाएंगे|
Employee Pay Bills Portal Rajasthan के माध्यम से मास्टर डाटा अपडेट करने की प्रक्रिया
अगर आप चाहे तो इसके माध्यम से मास्टर data को भी अपडेट किया जा सकता है, जो बेहद ही आसान हैं|
- इसके लिए सबसे पहले आपको Pri Paymanager पर जाना होगा जहां पर आपके सामने होमपेज नजर आने लगेगा|
- होम पेज में लॉगइन देखने पर आपको यूजर नेम और पासवर्ड भर देना होगा और साथ ही साथ कैप्चा कोड को भी भरना होगा|
- लॉगइन पेज पर आपको एंप्लॉय , डिपार्टमेंट , SUB DDO के विकल्प पर क्लिक करना होगा और लॉगिन कर देना होगा|
- लॉग इन करने के बाद आपको नेवीगेशन मेनू में ऑथराइजेशन की सेक्शन की ड्रॉपडाउनलिस्ट के अंतर्गत “एंप्लॉय पर्सनल डिटेल अपडेशन” का विकल्प दिखाई देगा|
- इस लिंक पर क्लिक करना होगा और एक नया पेज आपके सामने खुल जाता है जहां पर आपको “बाय नेम और बाइक सर्च” का विकल्प दिखाई देगा|
- सर्च के किसी भी एक विकल्प का चयन करें और अगर आप किसी ग्रुप के माध्यम से ही सर्च करना चाहते हैं, तो “ बाय नेम” के विकल्प का भी चयन कर सकते हैं, जिसके माध्यम से आप के सामने कर्मचारियों की लिस्ट नजर आने लगेगी|
- आप जिस कर्मचारी की डिटेल चाहते हैं उसके नाम पर क्लिक करें और ऐसे में आपके सामने उस कर्मचारी की पूरी डिटेल खुलकर सामने आ जाती है|
- इसके बाद आप कर्मचारी के मास्टर डाटा में अपडेट कर सकते हैं जहां पर डिपार्टमेंट कॉलम में ड्रॉपडाउनलिस्ट से नियुक्त डिपार्टमेंट का चयन करें और अपडेट के बटन पर क्लिक कर दें|
- अपडेट के बटन पर क्लिक करते ही संबंधित अप्लाई के मास्टर डाटा में अपडेशन हो जाता है|
कैसे करें Pri Paymanager पासवर्ड रिसेट
आपको पासवर्ड रिसेट करना बताएंगे| कई बार ऐसा होता है कि पासवर्ड आप भूल जाते हैं या फिर दिमागी उलझन में सब कुछ भूलने लगते हैं ऐसे में आप चाहे तो इन निम्न बिंदुओं के द्वारा अपने पासवर्ड को फिर से ला सकते हैं|
- सबसे पहले आपको प्री पेमैनेजर राजस्थान की official Pri Paymanager पर जाना होगा जहां पर आपके सामने एक होम पेज खुल जाता है|
- होम पेट के नीचे आपको ईमेल आईडी Paymanagerprirj@gmail.com पर या फिर कंप्लेंट नंबर 0141– 5111007 का लिंक दिखाई देगा|
- पासवर्ड को सेव करने की स्थिति में राइट साइड में dot दिखाई देते हैं उन पर आपको क्लिक करना होगा जहां पर लिस्ट में सेटिंग के विकल्प पर क्लिक करें|
- सेटिंग पर जाने के बाद पासवर्ड के विकल्प पर वह सारे पासवर्ड आपके सामने आ जाते हैं, जो कभी आपने सेव किए होंगे|
- अगर आपने employee के पासवर्ड को ब्राउज़र में सेव किया है तो अपने आप ही पासवर्ड के सामने आई के निशान पर क्लिक करना होगा जहां पर आपका पासवर्ड स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा|
- अगर ऐसा करने पर भी पासवर्ड नजर नहीं आता तो रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से हमारे द्वारा दिए गए आईडी पर मेल भेज सकते हैं और अपनी समस्या को बताया जा सकता है|
- कुछ ही दिनों के अंदर आपको नया पासवर्ड मिल जाता है जो आपके भविष्य में काम आ सकता है|
Pri Paymanager Salary Slip डाउनलोड करने की प्रक्रिया
अगर आप चाहे तो इसके माध्यम से आप सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं और वह भी आसानी से इसके लिए आपको राजस्थान सरकार का सरकारी कर्मचारी होना आवश्यक है जिसके बाद ही आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं|
- इसके लिए सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार की Panchayathraj Employees Pri Paymanager पर जाना होगा और होम पेज आपके सामने नजर आने लगेगा|
- होम पेज पर लॉग इन सेक्शन में अपना यूजर नेम और पासवर्ड को डालना होगा और नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भर देना होगा और इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा|
- जिसके बाद एक नया पेज खुल जाता है जहां पर आप को बाएं तरफ “एम्पलाई कॉर्नर” का विकल्प दिखाई देगा जहां पर आप को क्लिक कर देना है|
- इसके बाद ड्रॉपडाउनलिस्ट आपके सामने नजर आने लगेगी जिसमें “ पे स्लिप” या “पे स्लिप मंथ वाइज” का विकल्प दिखाई देगा दोनों विकल्पों में से आपको किसी एक विकल्प का चयन कर देना होगा|
- जहां पर आपके सामने एक नया विशेष खुलता है और ड्रॉपडाउनलिस्ट से आपको मंथ,ईयर और फाइनेंशियल ईयर का चयन करना होगा| आप जिस की भी सैलरी स्लिप चाहते हैं उसका ही चयन करना उचित माना गया है|
- इसके बाद” रिपोर्ट शो” के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके साथ ही साथ आपकी सैलरी स्लिप डाउनलोड हो जाती है जोकि पीडीएफ फॉर्म में होती है|
- अगर आप चाहें तो इसे एक्सेल फॉर्मेट में भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसके बाद आप को सैलरी स्लिप मिल जाती है|
- सैलरी स्लिप को डाउनलोड कर लेने के बाद इसका प्रिंट लेना ना भूलें|
Pri Paymanager सैलेरी बिल बनाने का तरीका
आप इसके माध्यम से आसानी से ही सैलेरी बिल बनाना सीख सकते हैं, जिसे भी ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है|
- सबसे पहले आपको Rajasthan Government Employees Salary Slip Portal पर जाना होगा जहां पर आपके सामने एक होमपेज नजर आने लगेगा|
- होम पेज में लॉगिन सेक्शन में यूजर नेम और पासवर्ड को भरना होगा जहां पर कैप्चा कोड को डाल देना होगा।
- सामने दिए गए चार विकल्पों में से आपको अपने विकल्प का चयन करना होगा और लॉगिन पर क्लिक कर देना होगा|
- जिसके सामने एक नया पेज खुलेगा और दिए गए ऑप्शन मास्टर डाटा मास्टर डाटा, बिल प्रोसेसिंग, ऑथराइजेशन, रिपोर्ट, अदर बिल, एम्पलाई कॉर्नर, सिस्टम एडमिन, लॉग आउट के विकल्प दिखाई देने लगेंगे|
- आगे नेविगेशन मेंन्यू में आपके सामने “बिल प्रोसेसिंग” का विकल्प दिखाई देगा जहां पर आप को बिल नंबर एलोकेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा|
- जिसके बाद एक नया page खुलता है और जहां पर ड्रॉप डाउन लिस्ट में “बिल एलोकेशन” और “बिल मॉडिफिकेशन” का विकल्प नजर आने लगेगा जहां पर आपको “बिल एलोकेशन” की विकल्प को चुनना होगा|
- फिर लोकेशन फॉर्म में बिल नंबर जनरेट मैन्युअल का चुनाव करें और ड्रॉपडाउनलिस्ट से bill type, bill subtype, pay month,bill name, PD account number का चयन कर लेना होगा|
- इसके बाद की समस्त जानकारियों को भी आपको भर लेना होगा जिसमें बिल की डेट ऑटोमेटिक रूप से आ जाती है|
- आगे ऑप्शन पर रिक्वायर्ड और नॉन रिक्वायर्ड का चुनाव करना होगा जिसके बाद “सबमिट” के बटन पर क्लिक कर देना होगा और आपको ओके पर क्लिक करना होगा जिसके बाद बिल एलोकेशन की प्रोसेस पूरी हो जाएगी|
Employee Pay चेक करने का तरीका
- इसके लिए सबसे पहले आपको बिल प्रोसेसिंग मैन्यू से सैलरी प्रिपरेशन के अंतर्गत आने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा|
- जैसे आप लिंक पर क्लिक करते हैं, तो एक नया पेज खुल जाता है, जहां पर आपको लिस्ट में से 1 ईयर एम्पलाई ग्रुप का चयन कर लेना होगा|
- ऐसा करने के बाद एक लिस्ट सामने नजर आती है जिसमें कर्मचारी का नाम दिया होता है आप चाहे तो उस कर्मचारी के नाम को सेलेक्ट कर देने पर उसकी सैलरी डिटेल खुल जाती है और उससे संबंधित सारी जानकारी आपके सामने मिल जाएगी|
- अगर आप चाहें तो उस जानकारी में कोई सुधार भी कर सकते है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देने पर पूरी जानकारी आपके सामने आ जाती है|
- अगर आप मंथली सैलरी प्रोसेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके अंतर्गत दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा जहां पर आपके सामने एक नया पेज दिखाई देने लगेगा|
- आप जिस दिन, महीने, साल की सैलरी बनाना चाहते हैं drop लिस्ट में जाकर उसका चयन करना होगा|
- एक से अधिक कर्मचारियों की सैलरी बनाने के लिए” check here to process individual salary” के विकल्प पर क्लिक करना होगा और जिसके बाद आप “प्रोसेस” के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने सारी जानकारी आ जाएगी|
- इसी प्रकार से आप किसी भी प्रकार की रिपोर्ट को डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही साथ किसी प्रकार की बातों को डिलीट भी किया जा सकता है यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होती है और अगर आप चाहें तो किसी कर्मचारी के वेतन को रोकने का विकल्प भी दिया होता है जिसके अंतर्गत आप वेतन रोक सकते हैं|
अंतिम शब्द
इस प्रकार से हमने आपको pri paymanager के अंतर्गत कई सारी जानकारियां दी है जिसके माध्यम से आप सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद लाभ ले सकते हैं और अपनी समस्याओं का निवारण भी कर सकते हैं| हमने वह सारे विकल्प दिए हैं जो आपके लिए कारगर हैं|
उम्मीद करते हैं आपको हमारा लेख पसंद आएगा|