×

{ऑनलाइन आवेदन} प्रधानमंत्री आवास योजना: Pradhan Mantri Awas Yojana List in 2023

Pradhan Mantri Awas Yojana Apply Online | प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन | PM Awas Yojana Beneficary List 2022 | PMAY Online Form 2022 | Pradhan Mantri Awas Yojana benefits

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुवात भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 22 जून 2015 को शुरू किया गया थाI

Pradhan Mantri Awas Yojana का लाभ वह ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे लोग ले सकते है जिनका मकान कच्चा हो , झोपड़ी हो या फिर सिर्फ जमीन हो वह सभी PMAY Yojana के जुड़कर अपने घर को पक्का कर सकते है

जिसके लिए सरकार 1 लाख 20 हज़ार तक का वित्तीय सहायता प्रदान करेगी इसके अलावा सरकार शौचालय बनवाने के लिए भी 12000 की राशि देगी I यह फण्ड 2 से 3 आसान किस्तों में लाभार्थी के अकाउंट में ट्रांसफर किया जायेगा इसके लिए ज़रूरी है आवेदक के पास अपना पासबुक हो I

लाभार्थी का चयन आधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से  किया जाता है I आवास और शौचालय के अलावा रसोई , बिजली , पानी जैसी सुविधा भी उपलब्ध है I प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत ऋण भी प्रदान किया जाता है जो बाकि के ब्याज दरों से काफी कम है I 

अगर आप भी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ लेना चाहते है तो आर्टिकल को ध्यान – पूर्वक पढ़ें I 

Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) Portal

Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) New Beneficiary List 2022

Table of Contents

Pradhan Mantri Awas Yojana 2022

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में लाभार्थी के सब्सिडी राशि सीधे  बैंक में ट्रांसफर किया जाता है जिससे सम्पूर्ण लाभ मिलता है I आवास योजना के अंतरगर्त बनने वाले पक्के घर को 25 स्क्वायर मीटर (लगभग 270 फ़ीट) के अंतरगर्त एक पक्का आवास प्रदान किया जाता है I 

इस आवास योजना को पूरा करने के लिए 2022 तक का समय लिया है जिसमे भारत में 9 राज्यों के 305  नगर एवं कस्बों को चिन्हित  किया जायेगा I

सरकार का मानना है Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत साल 2022 तक 2 करोड़ घर बनाएं जाएँ जिससे तीन चरणों में बांटा गया है पहले चरण केअप्रैल 2015 से लेकर 2017 तक 100 से अधिक ऐसे गरीब क्षेत्र जहाँ मकान कच्चे है उन्हें बनाया गया है

तथा मुताबिक 2019 तक 1 करोड़ घर बनाएं जायेंगे दूसरे चरण के मुताबिक अप्रैल 2017-2019 तक 200 से अधिक गरीब क्षेत्रों में पक्के  बनाये गए है और तीसरे चरण में अप्रैल 2019 से मार्च 2022 तक तक के अभियान में लक्ष्य को पूरा किया जाएगा I

श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी  (ग्रामीण विकास मंत्री ) का कहना है Pradhan Mantri Awas Yojana की शुरुवात में जहाँ लक्ष्य को पूरा करने के लिए 314 दिन में एक घर बना पाते थे वही आज मात्र 114 दिनों में एक घर का निर्माण हो रहा है जिससे तय है अपने लक्ष्य को पूरा करने में वास्तव में ज़्यादा समय नही लगने वाला  I  

राशि आवंटन की बात की जाएँ तो  मैदानी क्षेत्र में योजना की वित्तीय आवंटन 1.20 लाख है तथा गैर मैदानी क्षेत्र में 1.30 लाख की राशि दी जाती है I आवास योजना में और भी कई योजनाओ को सम्मिलित किया गया है जैसे टॉयलेट ,पीने का पानी , बिजली , धुआँ रहित ईंधन ,आदि 

आवास योजना के अंतरगर्त मध्य प्रदेश में हुआ ग्रह प्रवेश

आवास बनने का कार्य सभी क्षेत्रों में तेजी से चल रहा है इसके अलावा आवासहीन लोगो को पक्का मकान मिल चूका है ऐसे ही मध्य – प्रदेश में भी आवास योजना के अंतरगर्त लाभ ले रहे व्यक्तियों को पक्के – मकान की सुविधा देने के साथ – साथ 21मार्च  2021

में मध्य प्रदेश में दिगीता माध्यम से  श्री शिव राज चौहान जी के द्वारा लाभार्थियों का ग्रह प्रवेश करवाया गया I शिव राज चौहान जी के द्वारा 5 लाख व्यक्तियों को एक सिंगल क्लिक से 5 करोड़ रुपए प्रदान की गयी I रिपोर्ट के अनुसार मध्य – प्रदेश दूसरा ऐसा राज्य है जहाँ प्रतिवर्ष लगभग 4 लाख से ऊपर आवास बनाया जाता है I 

महाआवास अभियान – ग्रामीण

महा आवास योजना अभियान  ग्रामीण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जी के द्वारा शुरू किया गया है इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगो को मात्र 100 दिन के अंदर ही उनका आवास तैयार हो जायेगा I 8.82 लाख घर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है I 20 नवंबर 2020 से 28 फरवरी 2021 तक में ऐसे लोगो का घर प्रदान क्र दिया जायेगा जिनके पास अभी तक घर  नहीं है 

प्रधानमंत्री आवास योजना पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन

प्रधानमंत्री आवास योजना पोर्टल आवास योजना से सम्बंधित पोर्टल है इस पोर्टल के मदद से लाभार्थी अपने आवास के लिए आवेदन से लेकर फण्ड , सब्सिडी , जानकारी आदि लें सकते है I

इसके अलावा एक मोबाइल एप्लीकेशन भी बनाया गया है जिसका नाम है “आवास ऐप” यह ऐप निर्माण कार्य के समय लिए गए भू- संदर्भिरत एवं समय और दिनांक वाला फोटो दर्शाता है I

यह ऑनलाइन और ऑफलाइन काम करता है I तैयार किये गए भू – संदर्भिरत के आकड़े आवास ऐप पर उपलब्ध होंगे I इसके अलावा घरों का निरिक्षण करने के लिए भी किया जाता है जो आवास सॉफ्ट पर पंजीकृत उसके मोबाइल पर घर की मंजूरी के समय दिया जाता है I 

प्रधानमंत्री आवास योजना लक्ष्य

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का मुख्य लक्ष्य है सन 2022 तक बेघर ग्रामीण लोग और कच्चे मकान , जीर्ण  – शीर्ण में रहने वाला परिवार, झोपड़ी आदि जैसे घरो में रहने वाले लोगो को पक्का मकान की सुविधा उपलब्ध करवाना है I

वर्तमान में यह भी कहा गया है ऐसे 1 करोड़ परिवार जो जीर्ण शीर्ण जैसे कच्चे घरों में रहते है उन्हें भी Pradhan Mantri Awas Yojana का लाभ दिया जाएँ I इस योजना में लाभार्थी को और लाभ प्रदान करने के लिए  रसोई घर के साथ – साथ 25 वर्ग मीटर तक बढ़ा दिया गया हैI 

इसके अलावा शौचालय बनाने का उद्देश्य भी सम्मिलित किया गया है I  लोगो का घर उनके पसंद से ही बनाये जायेंगे का भी उद्देश्य सम्मिलित है अर्थात भारत जैसे देश जहाँ विभिन्न प्रकार की संस्कृति है इसी को ध्यान में रखते हुए अलग – अलग राज्यों में उन्ही के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को ध्यान में रख घर डिज़ाइन किया जा रहा है जिससे आवेदकों को रहने में कोई असुविधा ना हो I 

प्रधानमंत्री आवास योजना विशेषताएं

  • घर की सुविधा देने के लिए प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 60 प्रतिशत व्यय केंद्र सरकार तथा 40 प्रतिशत व्यय राज्य सरकार करती है I 
  • Pradhan Mantri Awas Yojana के अंतर्ग्रत  लाभ ले रहे व्यक्ति को कुल एक लाख 20 हज़ार की सब्सिडी प्रदान की जाती है 
  •  व्यक्ति को रसोई घर की सुविधा भी दी जाएगी जिसमे 25 वर्ग मीटर तक का आकार बढ़ा दिया जायेगा 
  • लाभ ले रहे सोशल इकनोमिक और कास्ट सेंसस शेख 2011 के लिस्ट के अनुसार किया जायेगा तत्पश्चात ग्राम सेवा के द्द्वारा मान्यीकरण  किया जायेगा  
  • टॉयलेट घर  की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी जिसमे 12000 रुपए टॉयलेट बनवाने के लिए प्रत्येक लाभार्थी को दिया जायेगा 
  • पूर्वोत्तर राज्य में 90:10 यानि 90 प्रतिशत केंद्र सरकार देती है 10 प्रतिशत राज्य सरकार I इसी तरह केंद्रशासित प्रदेश में 100 प्रतिशत केंद्र सरकार वहन  करती है I 
  • जियो टैगिंग से आवास योजना पर रहती है नज़र I 
  • ग्राम सेवा के द्वारा भी  लाभार्थी का चयन किया जा सकता है I 
  • पैसे का भुगतान सीधे अकाउंट के माध्यम से होगा 
  • आवास योजना के तहत मनरेगा में काम करने वाले लोगो को 90 दिन का रोजगार देना आवश्यक है 
  • Pradhan Mantri Awas Yojana में लाभार्थी का चयन बी पी एल परिवारों में से लाभार्थी चुनने के बजाए सामाजिक , आर्थिक , जाति गणना के अनुसार उचित आवास से वंचित लोगो को प्रदान किया जाता है 
  • गणना के अनुसार 0,1 और 2 कच्चे घरो में रहने वाले परिवार को अलग किया जाता है  तथा उन्हें PMAY का लाभ दिया जायेगा 
  • इकाई सहायता के अलावा आवास के निर्माण के लिए मनरेगा के तहत मज़दूरी 
  • लाभार्थी चाहे तो उन्हें 70000 की राशि संस्थानों के तरफ से उपलब्ध कराइ जाएगी 

परिवार के पात्रता निनिन्लिखित मान्य दंड ना होने पर मान्य होंगे 

  • दो पहिया / तीन पहिया / चार पहिया / मछली नाव आदि ना हो 
  • मेकेनाइज्ड तीन पहिया / चार पहिया वाहन कृषि उपकरण होने पर 
  • किसान क्रेडिट कार्ड , क्रेडिट सीमा 50 हज़ार या उससे अधिक होने पर 
  • परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी होने पर 
  • परिवार के सदस्य की आय 10000 या उससे अधिक होने पर   
  • इनकम टैक्स देने पर 
  • व्यवसायिक कर देने पर 
  • रेफ्रिजेटर , टीवी जैसी सुविधा होने पर 
  • लैंडलाइन फ़ोन होने पर 
  • लाभार्थी भारत के निवासी हो 

विभिन्न राज्यों में आवास के अंतरगर्त मकान का डिज़ाइन

प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में प्रत्येक राज्यों में उनके सांस्कृतिक के आधार पर माकन डिज़ाइन किये जायेंगे जैसे 

राज्य का नाम आवास डिज़ाइन 
असम भूकंप को झेलने के लिए आर सी सी के मदद से जितनी मोटी दीवार वाली ईट का डिज़ाइन 
छत्तीसगढ़ जलवायु , पहाड़ी क्षेत्रों में सतपुड़ा क्षेत्रों में विशेष डिज़ाइन 
हिमाचल प्रदेश लाहौल – स्पीति और किन्नौर वाले क्षेत्रों में विशेष प्रकार का डिज़ाइन 
झारखंड कच्ची ईंट की दीवार आर सी सी छत और बरामाद के लिए बांस के छत 
मणिपुर बरामदायुक्त एल आकृति का मकान 
मेघालय खासी , भोई , जैंतिया गांव के लिए ऊँचे बांस का मकान 
उत्तर प्रदेश भूकंपी , आंधी और जोखिम वाले क्षेत्रों में सपाट स्लैब 
ऑडिशा सपाट छत के आर सी सी फ्रेम  वाले मकान डिज़ाइन 
छत्तीसगढ़ टेराकोटा छत और मिटटी के गारा वाला मकान 
पं बंगाल उच्च तापमान वाले क्षेत्र और भूकंपी क्षेत्रों में गंगा बाढ़ के लिए समतल क्षेत्र 

Number of Beneficiaries of Pradhan Mantri Awas Yojana

MoRD टारगेट 2,01,96,380 
रेजिस्टर्ड 1,91,07,740 
सेंशन 1,99,49,392 
कम्पलीट 1,50,60,888 
फण्ड ट्रान्सफर्ड 2,08,309,08

Documents Required For PMAY Housing Scheme

  • प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण फॉर्म 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड 
  • निवासी का प्रमाण पत्र 
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट 
  • कारोबारी के मामले कारोबार की जानकारी 
  • कारोबार  से प्राप्त आय 
  • ट्रांसेक्शन प्लान 
  • ट्रांसेक्शन लागत सर्टिफिकेट 
  • वैल्यूअर दस्तावेज किये गए लागत का प्रमाण पत्र 

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन

  • प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने के लिए  योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ  या दिए गए लिंक की सहायता से क्लिक करें
  • होम पेज पर “Awassoft” पर क्लिक करें 
  • आपके सामने कई सारे विकल्प नज़र आएंगे जिसमे से “Data Entry” पर क्लिक करें 
  • आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमे “DATA ENTRY For Awass+” पर क्लिक करें 
  • Login का चयन करें और स्क्रीन पर आये विकल्प में अपना राज्य चुनकर Continue पर क्लिक करना होगा 
  • आपका लॉगिन का पेज खुलेगा जिसमे अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालकर कॅप्टचा कोड डालें और लॉगिन पर क्लिक करे 
  • लेकिन ध्यान रहे ये लॉगिन आपके द्वारा नहीं होगा बल्कि ग्राम या पंचायत विभाग में जाकर अपने सभी दस्तावेज जमा करवाएं वो आपका फॉर्म भरकर सबमिट करेंगे 

Offline Applicagtion Process For Pradhan Mantri Awas Yojana

  • प्रधान मंत्री ऑनलाइन पोर्टल पर अन्य विकल्पो की सहायता से जैसे PMAY -G ऑनलाइन आवेदन  ,आवास द्वारा खीजी गयी फोटो का सत्यापन ,स्वीकृति पत्र को डाउनलोड करना ,FTO के लिए आर्डर शीट तैयार करें 
  • पहला विकल्प का चयन करें PMAY -G 
  • Beneficiary  Registration Form खुलेगा जिसमे पूछे गए जानकारी को भरें 
  • जैसे पर्सनल डिटेल्स में पंचायत , कास्ट , अपना घर का चयन करें ,लिंग , विकलांगता के प्रकार ,मोबाइल नंबर , आधार नंबर ,आदि 
  • अब बैंक अकाउंट डिटेल्स भरें जैसे बैंक का चयन करें ,बैंक का नाम ,शाखा ,बैंक अकाउंट नंबर ,
  • Convergence Details और details of Concern Office का चयन करें 
  • एग्री पर क्लिक कर आगे बढे 

तीसरा प्रोसेस 

  • आवास योजना फॉर्म को संसोधित करने के लिए पंजीकरण फॉर्म पर क्लिक करें या यूजर आईडी डालकर तब पंजीकरण करें 
  • इस तरह आवेदन फॉर्म को भरा जा सकता है 
  • लाभार्थी फॉर्म को सही तरीके से जमा करें दस्तावेज पर ध्यान दें।  दस्तावेज अपलोड करने से पूर्व स्कैन ज़रूर करें 

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एप्लीकेशन फॉर्म 

सरकार के द्वारा यह सूचित किया गया है की प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना में लाभ लेने के लिए लाभार्थी का चयन 2011 के जनगणना के अनुसार जो भी जानकारी उपलब्ध है उस जानकरी के माध्यम से लाभ दिया जायेगा I

इक्छुक व्यक्ति को अपने दस्तावेज फॉर्म के साथ जमा करना होगा और आवेदन करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधाएँ उपलब्ध है जिसमे से किसी एक का चयन करेंI इसके अलावा अपने गांव के क्षेत्र , जिला में जन -सुविधा केंद्र , क्षेत्र के पंचायत के कार्यालय आदि स्थानों पर आवेदन किया जा सकता है I 

आवास योजना के अंतरगर्त बेनिफिशरी डिटेलस देखें

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर पर जाएँ  
  • होम पेज पर Skete holders पर क्लिक करें सभी विकल्पों में से IAY/PMAYG Beneficiary पर क्लिक करें 
  • नया पेज खुलेगा जिसमें अपना ‘Registration Number’ डालें 
  • ‘Submit’ के ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • सभी Beneficiary details आपके कंप्यूटर पर आ जायेगा 

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट कैसे चेक करें?

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 
  • आपके सामने एक होम पेज खुलेगा जिसमे “Awaassoft” पर जाएँ 
  • “Awaassoft” पर बहुत से विकल्प नज़र आएंगे आपको “Report” पर क्लिक करना होगा 
  • आपके सामने  ओपन हो जायेगा जिसमे जैसे आप “New” लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो “Beneficiary Details For Verification” पर क्लिक करें 
  • नया पेज खुलेगा जिसमे Select पर क्लिक कर अपना राज्य चुने 
  • उसके बाद अपने जिले का चयन करें 
  • ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का चयन करें 
  • वर्ष का चयन करें 
  • कॅप्टचा कोड डालें और सबमिट करें 
  • उसी पेज पर स्क्रॉल की सहायता से ंनीचे की और आये जहाँ आपको अपने लिस्ट में नाम  जायेगा जैसे आपका नाम , पिता का नाम , रजिस्ट्रेशन नंबर , घर की िस्थति , वित्तीय सहायता राशि जैसे डिटेल्स आपको मिल जायेगा 

Check SECC Details on Pradhan Mantri Awas Yojana Portal

जिन व्यक्ति का नाम प्रधान मंत्री आवास योजना के लिस्ट में नहीं है वो व्यक्ति 

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के ऑफिसियल वेबसाइट से होम पेज पर आ जाएँ 
  • अब  “Stakeholders” पर क्लिक करें जहाँ आपको बहुत से विकल्प नज़र आएंगे आपको “SECC Family Member Details” पर क्लिक करना होगा 
  • जैसे ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे पूछे गए विकल्प का चयन करें जैसे अपना राज्य और पी.एम ए वाई आईडी दर्ज करें 
  • “Get Family Member Detail” पर क्लिक करे आपके सामने 2011 जनगणना से जुड़े पारिवारिक

प्रधानमंत्री आवास योजना ब्याज – दर की गणना 

ग्रामीण क्षेत्र में कच्चे घर को पक्का करने का सपना लगभग पूरा होता जा रहा है I सरकार से मिली वित्तीय सहायता से लोग योजना का लाभ ले रहे है लेकिन उस वित्तीय सहायता से अगर आवश्यकता पूरी नहीं हो रही है तो लाभार्थी लोन भी ले सकते है I

Pradhan Mantri Awas Yojana के अंतरगर्त लोन भी शामिल किया गया है लोन की सुविधा लेने के लिए लोन को तीन प्रकार में बांटा गया है I कई बार लोन लेने वाले व्यक्ति को  पता नहीं होता की लोन का ब्याज – दर कैसे जोड़ा जाएँ लोन का ब्याज दर की गणना इसी पोर्टल के माध्यम से कर सकते है I 

  • योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 
  • होम पेज पर “EWS & LIG NEW” पर क्लिक करें 
  • सब्सिडी कैलकुलेटर पर जाएँ 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे लोन रकम , साल , ब्याज दर डालने पर सब्सिडी का ब्याज दर / रकम प्राप्त हो जायेगा 

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास मोबाइल एप्लीकेशन 

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए अपने मोबाइल के प्ले – स्टोर पर जाएँ 
  • सर्च के ऑप्शन पर “AwaasApp” लिखे तथा इसको इनस्टॉल करें 
  • एप्लीकेशन को ओपन करें 
  • पूछे गए जानकरी को अनुमति दें 
  • यह एप्लीकेशन GPS के द्वारा ही चलता है इसलिए अपने फ़ोन का GPS चालू कर लें 

मोबाइल एप्लीकेशन से आवास योजना में फोटो कैसे अपलोड करें 

  • एप्लीकेशन को ओपन करें 
  • होम पेज पर जाएँ 
  • “LOGIN OPTIONS /ACCESSIBILITY” पर क्लिक करें 
  • अब दिए गए विकल्पों में से “INSPECTION LOGIN” का चयन करें 
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में फोटो अपलोड करने का विकल्प आएगा 
  • ऑफलाइन फोटो अपलोड करने के लिए ऑफलाइन लॉगिन पर क्लिक करें 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे सभी को पहले इंटरनेट के माध्यम से डाउनलोड कर लें 
  • अब “NEXT” पर क्लिक करें 
  • अपना “सेनशन वर्ष” का चुनाव करें 
  • अपने स्कीम का चयन  करें 
  • अगले पेज पर पंचायत ,गांव  चुने और नेक्स्ट पर क्लिक करें 
  • आपका डिटेल पके अप्पलीकेशन पर उपलब्ध हो जायेगा 
  • फोटो के आइकॉन पर क्लिक करें 
  • अपना फोटो अपलोड करें 

FTO tracking on Pradhan Mantri Awas Yojana Portal

  • आवास योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
  • होम पेज पर “Awaassoft”विकल्प का चयन करें 
  • FTO tracking का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें 
  •  आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे ग्रामीण एफ. टी ओ नंबर कॅप्टचा कोड डालें 
  • आपके स्क्रीन पर दिख जायेगा आपका पैसा ट्रांसफर हुआ है की नहीं अगर नहीं हुआ तो कब तक होगा और हुआ है तो दिनांक भी आपके स्क्रीन पर दिख जायेगा  I 

PMAY e-Payment Process

  •  प्रधानमंत्री आवास योजना के ओफ्फिसिआल वेबसाइट पर आएं 
  • आपके सामने होम पेज खुलेगा जिसमे आवास सॉफ्ट पर जाएँ 
  • आपके सामने ई – पेमेंट  का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें 
  • पेमेंट आने के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर और ओ टी पी डालें 
  • लॉगिन पर क्लिक कर अपना पेमेंट  कर सकते है I 

Process To Check Peformance Index on Pradhan Mantri Awas Yojana Portal 

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 
  • योजना के लिए होम पेज पर जाएँ और “Awaassoft” पर क्लिक करें 
  • आपके सामने बहुत से विकल्प आएंगे जिसमे से “Performance Index” के विकल्प का चयन करें 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी , ओ टी पी दर्ज करना होगा 
  • लॉगिन के ऑप्शन का चयन करें 
  • आपके सामने परफॉरमेंस इंडेक्स खुल जायेगा 

Check Gram Panchayat Deails on PMAY Portal

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 
  • होम पेज पर “Stakeholders” पर क्लिक करें 
  • आपके सामने बहुत से विकल्प आएंगे जिसमे से “Gram panchayat” के विकल्प का चयन करें 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे पूछे गए विकल्पों को सावधानी पूर्वक भरें जैसे – वर्ष का चयन करें ,अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालें , कॅप्टचा कोड डालकर लॉगिन करें 

ब्लॉक पंचायत लॉगिन करें 

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 
  • होम पेज पर   “Stakeholders” पर क्लिक करें 
  • “Stakeholders”  पर बहुत से विकल्प मिलेंगे जिसमे से ब्लॉक पंचायत का चयन करें 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे वर्ष , यूजर नाम , पासवर्ड दर्ज करके कॅप्टचा कोड डालें और लॉगिन करें 

आवास योजना में DRDA/ZP लॉगिन करने की प्रकिर्या 

  • PMAY official website पर जाएँ 
  • होम पेज पर  “Stakeholders”  पर क्लिक करें 
  • दिए गए विकल्पों में से  DRDA/ZP का चयन करें और Master Login पर जाएँ 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे यूजर नाम , पासवर्ड का चयन  करें 
  • कॅप्टचा कोड डालकर सबमिट करें 

Check Various Reports on Pradhan Mantri Awas Yojana Portal 

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना पर रिपोर्ट एक ऐसा विकल्प है जिसकी सहायता से आवास योजना से जुड़े जो भी रिपोर्ट है उसक आसानी से देखा जा सकता है जैसे

  • Physical Pregress Report
  • Financial Progress Report
  • Social progress report
  • GIS report
  • SECC reports
  • Convergence report
  • आदि इसके अलावा फण्ड का रिपोर्ट , आवास योजना में नाम देखने का रिपोर्ट भी देख सकते है I रिपोर्ट देखने के लिए
  • आवास योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 
  • होम पेज पर “Awaassoft” पर क्लिक करें 
  • अब आपको दिए गए विकल्पों में से “Report” का चयन करना होगा 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आप योजना से जुड़े जिसका भी रिपोर्ट देखना चाहते है उस विकल्प का चयन कर आसानी से देख सकते है साथ ही साथ इंदिरा आवास योजना से जुड़े रिपोर्ट्स भी देख सकते है I 

साइट मैप देखने की प्रकिर्या 

प्रधानमंत्री आवास योजना पर साइट – मैप एक तरह से लिंक का माध्यम है जिसमे सोशल मीडिया पर उपलब्ध आवास योजना जैसे फेसबुक व्हाट्सप्प आदि , आवास सॉफ्ट पर सीधे जाने का तरीका ,दस्तावेज , वेबसाइट आदि लिंक पर डायरेक्ट जा सकते है जिसकी प्रकिर्या इस प्रकार है I 

  • प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण ) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
  • होम पेज पर “Sitemap” पर क्लिक करें 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे दिए गए विकल्पो का चयन करके वेबसाइट  की सभी जानकरी एक ही जगह से प्राप्त कर सकते है I 

आवास योजना पब्लिक ग्रीवेंस 

  • योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 
  • होम पेज पर पब्लिक ग्रीवेंस पर क्लिक करें 
  • क्लिक करते ही “This link will take you to an external web site.” का नोटिस आएगा जिसे ओके करें 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रकिर्या  आएगी 
  • “Lodge Public Grievance” पर क्लिक करें 
  • ग्रीवेंस का इस्तेमाल करने के लिए पहले लॉगिन आईडी और पासवर्ड बना लें 
  •  अपनी आईडी लॉगिन करें तथा पूछे गए सभी विकल्पों को भरें 
  • इस प्रकार आपका पब्लिक ग्रीवेंस सबमिट हो जायेगा 

पब्लिक ग्रीवेंस का स्टेटस चेक करें 

  • पब्लिक ग्रीवेंस स्टेटस  चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 
  • होम पेज पर पब्लिक ग्रीवेंस के विकल्प पर  जाएँ 
  • आपके सामने नया वेबसाइट खुलेगा 
  • जिस पर “View Status” पर क्लिक करना होगा 
  • रजिस्ट्रेशन नंबर , ईमेल आईडी , सिक्योरिटी कोड डालें 
  • सबमिट के बटन पर क्लिक कर अपना स्टेटस देख सकते है I 

Grievance Application on Pradhan Mantri Awas Yojana Portal

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना योजना के अलावा My Grievance एप्लीकेशन का फायदा देता है I कई बार वेबसाइट ना चलने पर आवेदक को प्रतीक्षा करना पड़ता है इसके अलावा अन्य कई कारन है जिससे लाभार्थी का आवेदन में भी समय लग जाता है इसलिए My Grievance Application एक प्रकार से सभी फैसिलिटीज देता है जो एक वेबसाइट पर उपलब्ध है I

इस एप्लीकेशन को राष्ट्रिय सुचना विज्ञानं केंद्र द्वारा प्रशाशनिक और लोक शिकायत विभाग भारत सरकार के सहयोग से विकसित किया गया है I 

  •  योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 
  • होम पेज पर पब्लिक ग्रीवेंस पर क्लिक करें 
  • आपके सामने नया वेबसाइट खुलेगा जिसमे “My Grievance Application” पर क्लिक करें आपके सामने प्ले स्टोर खुलेगा आप चाहे तो सीधे  प्ले – स्टोर पर जा सकते हैI 
  • सर्च पर “My Grievance” लिखे और इनस्टॉल की मदद से इनस्टॉल करें 
  • एप्लीकेशन को ओपन कर योजनाओं का लाभ लें सकते है I 

Helpline Numbers

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 
  • होम पेज पर आपको “Contact Us” का विकल्प मिलेगा 
  • आपके सामने टोल – फ्री नंबर दिखेगा जिसमे आपको मोबाइल नंबर मिलेगा 
  • किसी नंबर का चयन कर अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है I 
  • इसके अलावा सभी राज्यों में अलग – अलग भी सम्पर्क नंबर उपलब्ध है जिसकी सहायता से उस राज्य में रहने वाला निवासी आसानी से संपर्क कर सकते है 
  • संपर्क करने के लिए दिए गए नंबर और मोबाइल नंबर 
  •  टोल फ्री नंबर – 1800-11-6446 ,1800-11-8111
  • ईमेल आईडी – support-pmayg@gov.in , helpdesk-pfms@gov.in