×

MP Shiksha Portal: Scholarship Status, मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल 2023

MP Shiksha Portal Scholarship Status Check 2022 | एमपी शिक्षा पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल Laptop Distribution | MP Shiksha Portal Student Tracking | एजुकेशन पोर्टल मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग आदेश

शिक्षा हर किसी के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है और भारत में  सालो से शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए नए – नए कदम उठायें जाते हैI महामारी जैसे िस्थति में पुरे देश में स्कूल बंद हो चुके है बच्चो की पढाई ना रुके इसके लिए ऑनलाइन कक्षाएं दी जा रही हैI

इसी बात को ध्यान में रखते हुए ऐसे ही एक कदम  मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा उठाया गया है जहाँ  शिक्षा को ऑनलाइन और एक जगह एकत्रित करने का प्रयास किया गया है I

इस योजना का नाम मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल 2022 है जिसकी शुरुवात श्री शिव राज चौहान जी के द्वारा की गयी है I इस पोर्टल के माध्यम से  छात्र को अन्य कई लाभ भी दिए जा रहे है I इस पोर्टल पर सरकारी और प्राइवेट स्कूल / माध्यमिक स्तर के स्कूल आदि को जोड़ा गया है I

स्कूल से जुड़े सभी गतिविधियों को ऑनलाइन ही किया जायेगा I अगर आप भी मध्य प्रदेश के छात्र है और शिक्षा से जुड़े कोई लाभ या उसकी जानकरी प्राप्त करना चाहते है तो आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े I 

Table of Contents

Madhya Pradesh Shiksha Portal विस्तार जानकारी 2022

मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल पर शिक्षा से जुडी  बहुत सी सेवाएं प्रदान की जाती है जैसे सरकारी स्कूल के अलावा प्राइवेट स्कूल में भी बच्चे को निशुल्क पढ़ने के लिए एवं दाखिला के लिए ऑनलाइन लॉटरी, छात्रवृति प्रदान करना, हमारा घर हमारा विधालय के माध्यम से ऑनलाइन पढाई करवाना, ई – शिक्षा मित्र ,शिक्षा पोर्टल , एजुकेशन पोर्टल , विभिन्न प्रकार के संस्थान , छात्रावास इसके अलावा आर्ट ऑफ़ लिविंग का कोविड प्रोग्राम I 

एमपी शिक्षा पोर्टल के माध्यम से छात्रवृति की जानकारी जो 9 विभागों में दी जा रही है I सभी विधार्थी  की जानकारी और स्कूल की जानकारी ऑनलाइन ही उपलब्ध की गयी है I लैपटॉप वितरण जैसे लाभ, पात्रता आदि की सूचि भी बनाई गयी है I विधार्थी का नाम जोड़े या हटाएँ , मैपिंग और अनमैपिंग जैसे विकल्पो का लाभ आदि ले सकते है I 

MP Shiksha Portal Highlights

योजना का नाम मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल 2022 
योजना की शुरुवात किसने की मुख्यमंत्री माननीय शिव राज चौहान जी 
योजना का लाभ मध्य – प्रदेश के छात्र 
उद्देश्य विधार्थी को ऑनलाइन शिक्षा से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान करना तथा छात्रवृति प्रदान करना 
आधिकारिक वेबसाइट http://shikshaportal.mp.gov.in/Default.aspx
लैपटॉप वितरण मेधावी छात्र को प्रदान करना 

MP Education Portal

मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल के लाभ 

  • छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा से जुडी सभी लाभ दिए जायेंगे 
  • ऑनलाइन शिक्षा प्रदान किया जायेगा 
  • छात्रवृति प्रदान किया जायेगा 
  • ऑनलाइन छात्रवृति की पात्रता चेक की जा सकती है 
  • समय की बचत 
  • सर्टिफिकेट , स्कूल वेरिफिकेशन, कास्ट सर्टिफिकेट आदि ऑनलाइन उपलब्ध 

MP Shiksha Portal  के उद्देश्य 

इस योजना का उद्देश्य है डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना तथा शिक्षा विभाग को ऑनलाइन करके उसमे सुधर लाना I शिक्षा सबका अधिकार के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करना I विधार्थी के छात्रवृति पर ध्यान  देना I पढाई ना रुके इसके लिए विधार्थी को बढ़ावा देना 

 एमपी शिक्षा पोर्टल आईडी लॉगिन कैसे करें 

  • सबसे पहले योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 
  • होम पेज पर दाएं तरफ तीर के निशान जैसे साइन पर क्लिक करें 
  • आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा जिसमे लॉगिन से जुड़े  पूछी जाएगी 
  • अपना यूजर नाम यानि अपना ऑपरेटर आईडी डालें 
  • अपना पासवर्ड डालें , कॅप्टचा कोड डालकर लॉगिन के विकल्प का चयन करें 

 लॉगिन आईडी का पासवर्ड भूल गए तो क्या करें 

  • सबसे पहले योजना के ऑफिसियल वेबसाइट  जाएँ 
  • होम पेज से लॉगिन के विकल्प पर जाएँ 
  • नीले रंग से बने लॉगिन के ऑप्शन के निचे पासवर्ड भूल जाने के बाद का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें 
  • आपके पास नया पेज खुलेगा जिसमे यूजर नाम और मोबाइल नंबर डालें 
  • कॅप्टचा कोड डालकर “Request Pin” पर क्लिक करें 
  • आपके सामने पासवड रिकवरी का पेज खुलेगा 
  • यहाँ पूछे गए विकल्प का चयन करे और अपना पासवर्ड दुबारा से दर्ज करें 

विधार्थी डेशबोर्ड की प्रकिर्या 

  • मध्य – प्रदेश के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 
  • होम पेज पर स्क्रॉल के बटन से निचे आएं 
  • विधार्थी डेशबोर्ड के  विकल्प का चयन करें 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे विधार्थी 9 अंको का समग्र आईडी दर्ज करें 
  • विधार्थी डेशबोर्ड देखे के विकल्प का चयन करें 
  • आप अपने स्क्रीन पर विधार्थी डेशबोर्ड आसानी से देख सकते है 

विधालय में नामांकित विधार्थी की सूचि कैसे देखे 

  • Madhya Pradesh SHiksha Portal पर जाएँ 
  • पोर्टल ओपन करते ही आपको अपनी आईडी लॉगिन करना होगा 
  • आपके सामने बहुत से विकल्प खुल जायेंगे आप होम पेज पर जाएँ 
  • होम पेज पर स्क्रोल की मदद से निचे आये 
  • शालाएँ के कॉलम पर आएं 
  • यहाँ आपको अन्य विकल्प  दिखेंगे जिसमे से “डाइस कोड – वार बच्चो के नामांकन की िस्थति जाने” पर क्लिक करें 
  • आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे सामान्य जानकारी पूछी जायेंगे जैसे – शैक्षणिक वर्ष , डाइस कोड डालें , कक्षा चुने , 
  • कॅप्टचा कोड डालें 
  • विधार्थी ि स्थति वाले विकल्प का चयन करें 
  • अब आपके सामने  विधार्थी के स्कूल सम्बंधित सभी जानकरी दिख जायेगा 

छात्र के गलत कक्षा  कैसे सही करें 

  • Madhya Pradesh सक्षम योजना के शिक्षा पोर्टल पर जाएँ 
  • होम पेज पर उस स्कूल से जुड़े सभी जानकारी / लिस्ट  ओपन कर लें 
  • अब उस लिस्ट में छात्र का नाम चेक कर लें 
  • अब छात्र को अनमैप करना होगा अनमैप करने के लिए एडमिशन मॅनॅग्मेंट पर क्लिक करें 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा “View enrolled student in the class” का ऑप्शन आएगा 
  • TC mgmt के विकल्प का चयन करना होगा इसके अंदर आपको एक और विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे अपना शैक्षणिक साल दर्ज करें और समग्र  करें 
  • “Get student details” का चयन करें 
  • छात्र की सभी जानकारी आपके स्क्रीन पर शो हो जाएँगी 
  • स्क्रॉल की मदद से पेज के निचे जाएँ जहाँ आपको कॅप्टचा कोड डालना होगा 
  • निचे दिए गए विकल्प का चयन करें 
  • आपके स्क्रीन पर छात्र का अनमैप का मैसेज दिखेगा 
  • होम पेज पर आएं और एडमिशन मैनेजमेन्ट पर जाएँ 
  • एडमिशन मैनेजमेन्ट पर क्लिक करते ही आपके सामने “New admission” का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करें
  • अब नया पेज खुलेगा जिसमे छात्र का डिटेल्स डालें जैसे वर्ष और समग्र आईडी कॅप्टचा कोड डालकर “show student details” पर क्लिक करें 
  • अब छात्र का प्रीवियस डिटेल्स आ जायेगा जिसको सुधारने  लिए “Show school detail” पर क्लिक करें 
  • नए पेज पर अपना डिटेल सबमिट करें जैसे न्यू स्कूल , न्यू क्लास , पिछले क्लास का रिजल्ट , परसेंटेज , स्कॉलर नंबर डालें , कॅप्टचा कोड डालें  और विकल्प पर क्लिक करें 
  • आपके स्क्रीन पर दिख जायेगा छात्र नई स्कूल में आ गया है यानि उसकी पिछली कक्षा में सुधार आ चूका है 

नवीन सत्र 2021 – 2022 छात्रों को दर्ज करना सीखे 

  • सबसे पहले shikshaportal.mp.gov.in पर जाना होगा 
  • होम पेज पर लॉगिन आईडी पर क्लिक करें 
  • अपनी आईडी लॉगिन करें 
  • एडमिशन मैनेजमेंट पर क्लिक करें 
  • नया पेज खुलेगा जिसमे एडमिशन मैनेजमेन्ट के विकल्प पर जाएँ और “Promote student to higher class” के विकल्प का चयन करें 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे दिए गए फॉर्म को भरें जैसे सत्र चुने , स्कूल टाइप , पिछली कक्षा , लिंग , केटेगरी पर  करें 
  • आपके सामने उस कक्षा के सभी विधार्थियो की सूचि खुल जाएगी 
  • रिजल्ट के विकल्प पर विधार्थी के पास और फेल का चुनाव करें और उनका परसेंटेज लिखे 
  • कॅप्टचा कोड डालें और सबमिट के विकल्प से फॉर्म को सबमिट करें 

Madhya Pradesh Shiksha Portal स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करें

  • मध्य प्रदेश के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 
  • होम पेज पर अपनी आईडी लॉगिन करें 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ “student profile” पर क्लिक करना होगा 
  • आपके सामने कई प्रकार के विकल्प नज़र आएंगे आपको “update student profile” पर क्लिक करें 
  • एकेडेमिक सत्र और विधार्थी आईडी पर क्लिक कर निचे के ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे फॉर्म पूछे गए सभी डिटेल भरें और फॉर्म सेव करें 

स्क्लोरोशिप देखे 

  • सबसे पहले Shiksha Portal Madhya Pradesh पर जाना होगा 
  • होम पेज पर अपनी आईडी लॉगिन करें 
  • आपके सामने विभिन्न प्रकार के विकल्प और  MP Shikaha Portal के योजनाए दिखेंगी “scholarship” पर क्लिक करें 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा अब बच्चे की  मैपिंग करें 
  • बच्चे की आईडी रजिस्टर करें जिसके लिए “application Mgmt” के   विकल्प से “New Session” पर क्लिक करें 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे academic year  का चयन करें , छात्र की समग्र आईडी डालें 
  • बच्चे का  सामान्य डिटेल दिख जायेगा तथा सभी डिटेल को भरें 
  • अब बच्चे का scholarship संख्या डालें 
  • सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को  करें 
  • अब  आपके स्क्रीन पर बच्चे के स्कॉलर का सभी डिटेल आ जाये

छात्रवृति गणना कैसे करें 

  • स्क्लोरोशिप के लिए शिक्षा पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर आएं या दिए गए लिंक पर क्लिक करें 
  • होम पेज पर स्क्रॉल की सहायता से निचे आ जाये  और छात्रवृति गणना के विकल्प का चयन करें 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे पूछे गए सभी जानकारी को भरें जैसे वर्ष का चयन करें , लिंग , छात्र मध्य – प्रदेश के निवासी है , जाति , उपजाति , कक्षा , कक्षा का विषय , अल्पसंख्यक विकल्प चुने ऐसे  अन्य पूछे गए सभी विकल्पों का चयन करें 
  • फॉर्म के B पार्ट को भी अवश्य भरें जैसे परिवार का विवरण बताये 
  • छात्रवृति जानने के लिए अपना हक़ के विकल्प पर क्लिक करें 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपके छात्रवृति का सभी विवरण आपके स्क्रीन पर शो हो जाएँगी 

विधार्थी ट्रैकिंग करें 

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल पर जाना होगा
  • होम पेज पर स्क्रॉल की सहायता से विधार्थी ट्रैकिंग के लिंक पर क्लिक करें 
  • आपके सामने  नया पेज खुलेगा जिसमे छात्र के समग्र आईडी और कॅप्टचा कोड डालें 
  • विधार्थी अपना ट्रैकिंग चेक कर सकते है I 

कक्षावार समेकित योजना कैसे चेक करें 

  • विधार्थी योजना के ऑफिसियल लिंक की सहायता से होम पेज पर आएं 
  • कक्षावार समेकित योजना के लिंक पर क्लिक करें 
  • नए पेज पर वर्तमान साल और कक्षा का चयन करें
  • स्क्रीन पर आएं हुए विकल्प का चयन करें जिससे अपने स्क्रीन पर योजना से सम्बंधित लाभ  पा सकते है I 

छात्र कास्ट वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट कैसे चेक करें 

  • छात्र को मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा 
  • होम पेज से वेरिफिकेशन कास्ट सर्टिफिकेट के लिंक पर जाएँ 
  • नए पेज पर एंटायर फॅमिली मेंबर आईडी और कॅप्टचा कोड डालें 
  • नील रंग के बने विकल्प “Know The State Of Certificate Verification” पर जाना होगा 
  •  इस माध्यम से कास्ट सर्टिफिकेट की जाँच कर सकते है 

MP Shiksha Portal के जिलेवार संछिप्त रिपोर्ट तैयार करें 

  • मध्य प्रदेश के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ http://shikshaportal.mp.gov.in/Public/Pages/rpt_DistrictWise_SchemeDetails.aspx
  • होम पेज पर योजना के जिलेवार संछिप्त रिपोर्ट तैयार करें 
  • एकेडेमिक ईयर , रिपोर्ट डेट , स्कीम का चयन करें , कॅप्टचा कोड डालें 
  • शो रिपोर्ट तैयार करें 
  • आपके सामने जिलेवार संछिप्त रिपोर्ट तैयार करें 

जिलेवार नामांकन एवं छात्रवृति की स्वीकृति देखिये 

  • एमपी शिक्षा पोर्टल पर जाएँ 
  • होम पेज पर जिलेवार नामांकन एवं छात्रवृति की स्वीकृति ले 
  • नया पेज पर एकेडेमिक ईयर और कॅप्टचा कोड दर्ज करें 
  • छात्रवृति जाँच के लिए जिलेवार नमांकन एवं छात्रवृति पर क्लिक करें 
  • सभी जानकारी आपके स्क्रीन पर होगी 

जिला वार पर प्रोफाइल अपडेट करें 

  • Madhya Pradesh Shiksha Portal के शिक्षा पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ 
  • होम पेज पर  जिलेवार प्रोफाइल अपडेट के लिंक पर जाएँ 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे जिलावार वार प्रोफाइल अपडेट के लिंक पर जाएँ 
  • यूजर नाम और पासवर्ड और कॅप्टचा कोड डालें 
  • लॉगिन के बटन पर क्लिक करें 
  • जिला वार प्रोफइल अपडेट करें के लिंक पर जाएँ 

आदेश / सर्कुलर कैसे चेक करें 

मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल पर शिक्षा से जुडी  बहुत सी योजनाये एक साथ कर दी गयी हैसाथ में सरकार कुछ ना कुछ नयी जानकारी पोर्टल पर अपडेट करती रहती है सभी सुविधाएं या आदेश देखने के लिए बताएं गए स्टेप को फॉलो करें 

  • योजना के MP Shiksha Portal पर जाएँ 
  • आपके सामने होम – पेज खुलेगा 
  • होम पेज पर स्क्र्रोल की मदद से निचे की ओर  आये 
  •  आदेश / सर्कुलर का ऑप्शन दिखेगा 
  • इस ऑप्शन पर सरकार के सभी अपडेट आदेश मिलेंगे सभी आदेश या सुचना के आये लिंकक दिया गया है उन लिंक पर क्लिक कर  महत्वपूर्ण सभी जानकारी पा सकते है जैसे 

फ्री लैपटॉप वितरण योजना

मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल पर जैसे शिक्षा से जुडी सभी जानकारी दी गयी है वैसे  ही छात्रों को लैपटॉप की सुविद्या भी दी गयी है I यह लैपटॉप 12 वीं कक्षा के मेधावी छात्र को ही दिया जायेगा  I

इस योजना की जानकारी सरकार ने अपने ट्वीटर पर दी है I यह लैपटॉप की सुविधा आर्थिक रूप से कमजोर छात्र को ही प्रदान की जाती है I लैपटॉप के लिए छात्र को 25000 रुपए की राशि मिलेगी  लेकिन यह सुविधा  उन्ही छात्र को दिया जायेगा जो मेधावी से जुडी होंगी I 

आवश्यक सूचना

1. छात्र / छात्राओ के एड्मिशन के समय बैंक अकाउंट एवं IFSC कोड की आवश्यता नही है।
2. छात्रवृत्ति गणना के लिए प्रोफ़ाइल अपडेट करते समय बैंक अकाउंट एवं IFSC की आवश्यता होती है , बैंक अकाउंट माता, पिता,भाई बहन मे से किसी का भी हो सकता है।
3. प्रारूप -B (फार्मेट-B) के आवेदन के लिए अभी प्रतीक्षा करे जल्द चालू किया जायेगा ।
2. छात्रवृत्ति गणना के लिए प्रोफ़ाइल अपडेट करते समय बैंक अकाउंट एवं IFSC की आवश्यता होती है , बैंक अकाउंट माता, पिता,भाई बहन मे से किसी का भी हो सकता है।

उद्देश्य 

देश एक डिस्टलाइजेशन की और बढ़ रहा है और आर्थिक संकट के कारन आज – कल पढाई की प्रकिर्या भी ऑनलाइन ही कर दी गयी है जिसमे कई ऐसे छात्र है जो लैपटॉप लैपटॉप या मोबाइल जैसे उपकरण नहीं खरीद सकते उन छात्रों को सरकार के द्वारा मेधावी छात्र को लैपटॉप योजना का सुविधा देना जिनके मार्क्स सरकार के लैपटॉप योजना के नियमो के अंदर आते हो उन सभी आर्थिक रूप से कमजोर छात्र , छात्राओं को लैपटॉप की सुविधा प्रदान करना I छात्रों को प्रोत्साहित करना है 

लाभ 

  • 12 वी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र / छात्राओं को लैपटॉप  सुविधा दिया जायेगा 
  • छात्र मेधावी के छात्र होने चाहिए उनके अकाउंट में 25000 रुपए की राशि दी जाएगी I 
  • इस योजना के अंतरगर्त मध्य – प्रदेश के छात्र के अच्छे अंक प्राप्त होंगे I 
  • इस  योजना का लाभ माध्यमिक शिक्षा मंडल के छात्रों को ही दिया जायेगा 
  • 85 % से ऊपर अंक आने वाले छात्रों को लाभ मिलेगा 
  • छात्र को ऑनलाइन माध्यम से सुविधा प्राप्त होंगी 

 पात्रता 

  • आधार कार्ड 
  • 10th मार्कशीट 
  • 12 th मार्कशीट 
  • आवेदन करने के लिए मध्य – प्रदेश के स्थाई निवासी होना अनिवार्य है 
  • पासपोर्ट साइज फोटो     

लैपटॉप के लिए पात्रता की जाँच करें 

  • MP Shiksha Portal पर आ जाएँ
  •  होम पेज पर लैपटॉप वितरण पर क्लिक  करें 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे लैपटॉप से सम्बंधित अनेक विकल्प नज़र आएंगे 
  • पात्रता जाने के विकल्प पर क्लिक करें 
  • नए पेज पर कक्षा 12वी का रोल नंबर डालें 
  • मेधावी छात्र अपना डिटेल जाने के ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • आपके सामने लैपटॉप के लिए पात्र है या नहीं का विकल्प दिख जायेगा 

लैपटॉप डिस्ट्रीब्यूशन का पेमेंट चेक करें 

  • लैपटॉप  के लिए मध्य – प्रदेश शिक्षा पोर्टल पर जाएँ 
  • होम पेज के मदद से लैपटॉप वितरण पर जाएँ 
  • लैपटॉप डिलीवरी के ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • व्यू पेमेंट स्टेटस पर क्लिक करें 
  • नए पेज पर 12 वीं कक्षा का रोल नंबर दर्ज करें 
  • Get Details पर क्लिक करें 
  • पेमेंट स्टेटस आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर नज़र आएगा 

लैपटॉप सम्बंधित समस्या पर शिकायत कैसे दर्ज करें 

  • एमपी शिक्षा के ऑनलाइन पोर्टल पर जाएँ 
  • लैपटॉप वितरण पर जाएँ 
  • शिकायत के विकल्प पर जाएँ 
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिस  पर कक्षा 12वीं का रोल नंबर भरें , मोबाइल नंबर , शिकायत के प्रकार , वितरण , कॅप्टचा कोड डालकर 
  • शिकायत दर्ज करें के ऑप्शन पर क्लिक करें इस प्रकार लैपटॉप की शिकायत का प्रोसेस पूरा हो जायेगा 

स्टेट कंप्यूटर एजुकेशन टीम डिटेल कैसे देखे 

स्टेट कंप्यूटर एजुकेशन टीम कांटेक्ट नंबर जिला / क्षेत्र के जरिये बांटा गया है अर्थात सभी जिले के अलग – अलग कांटेक्ट डिटेल दिया गया है I 

  • सबसे पहले MP Shiksha Portal पर जाएँ 
  • होम पेज पर दायी और Contact Us पर क्लिक करें 
  • स्टेट कम्पोजिट एजुकेशन टीम पर क्लिक करें 
  • आपके सामने नया  पेज खुलेगा जिस पर सभी क्षेत्रों के अधिकारी का नाम और संपर्क नंबर दिया गया होगा I