×

Khadya Parchi MP Ration Card 2023: मध्य प्रदेश राशन कार्ड (Patrata Parchi)

Khadya Parchi Download Madhya Pradesh | मध्य प्रदेश बीपीएल कार्ड की पात्रता | पात्रता पर्ची देखना है २०२२

मध्य प्रदेश राशन कार्ड 2022 : मध्य प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड ऑनलाइन योजना शुरू किया है जिसे हम घर बैठे आसानी से राशन कार्ड बना सकते है I

जिससे हमारे समय के साथ पैसो की भी बचत होती है I राशन कार्ड से अनाज कम से कम कीमत पर मिलती है साथ ही साथ राशन कार्ड को हम अपने सरकारी कार्यो के इस्तेमाल के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है I

राशन कार्ड को 3 वर्गों में विभाजित किया गया है जिसकी पूर्ण जानकारी आपको नीचे आर्टिकल में दिया जाएयग I साथ ही साथ कोरोना काल को देखते हुए लॉक डाउन में सरकार ने “वन राशन वन नेशन” स्कीम भी चलाई थी जिसमे सभी राशनधारको को मुफ्त राशन दिया गया था 

दोस्तों अगर आप भी ऑनलाइन MP Ration Card बनाना चाहते है घर बैठे तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े इस आर्टिकल में सभी जानकारी दी गयी है जिससे आप आसानी से राशन कार्ड बना सकते है अगर फिर भी कोई समस्या आती है तो हेल्पलाइन नंबर से सहायता ले सकते है I

लेकिन याद रहे इस योजना का लाभ सिर्फ मधय प्रदेश में रह रहे लोग ही उठा सकते है 

khadyan parchi mp ration card official website

MP Ration Card 2022 ऑनलाइन क्या है ?

मध्य प्रदेश में 1 करोड़ 17 लाख परिवार राशन का लाभ उठा चुके है सबसे ज़्यादा अच्छी सुविधा  यह मिली पहले अक्सर जनता को शिकायत होता था राशन बाँटने  वाले  दुकानदारों सेI सरकार ने बताया अब इस समस्या का भी हल हो चूका है I

MP Ration Card सिर्फ राष्ट्रिय स्तर पर नहीं बल्कि इसका इस्तेमाल अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी कर सकते है पासपोर्ट आदि कार्यो  में किसी दुकानदार का दुकान बंद हो या वहां भीड़ ज़्यादा हो उस स्थिति में लोग किसी दूसरे सरकारी राशन के दुकान से अपना राशन ले सकते है पहले ज़्यादा लोग होने से राशन लेने और बाटने में भी समस्या होती थी जो कि अब देखने को नहीं मिलेगी ।

जो नागरिक जो गरीबी रेखा से नीचे है या जिनकी वार्षिक आय योजना में दी गई आय से कम है वो इस राशन कार्ड का सुविधा उठा सकते है ।  

साथ ही साथ POS मशीन खराब होने के वाबजूद भी राशन मिलेगा । 

NFSA MP Ration Card Key Features 2022

योजना  का  नाम मध्य प्रदेश राशन कार्ड 
आरम्भकर्ता का नाममध्य प्रदेश सरकार शिव राज चौहान 
लाभार्थीमध्यप्रदेश के नागरिक के लिए सुविधा
उद्देश्य कम  दाम पर राशन मुहैया करना 
वेबसाइट http://nfsa.samagra.gov.in/Default.aspx
हेल्प लाइन  नंबर0755255831

(SSSM ID) – समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची 2022

एमपी राशन कार्ड के प्रकार 

जैसा ही हम ने जाना आज राशन कार्ड क्यों ज़रूरी है इसी तरह अब जानेंगे किस  राशन कार्ड  को बनाने के लिए क्या योग्यता / क्या नियम है वैसे तो राशन कार्ड को 3 वर्गों में विभाजित किया गया है जो इस प्रकार है 

  • APL एमपी राशन कार्ड  – APL (Above Property Line)-यह राशन कार्ड उन परिवार के लिए है जिनका आय का कोई भी स्थिर स्रोत नहीं है वो दिहाड़ी मजदूरी करते है। इनका कोई वार्षिक आय नहीं होता है । उन लोगो को एपीएल राशन कार्ड दिया जाता है ।इस राशन कार्ड की पहचान पीले रंग का होता है । 
  • बीपीएल MP राशन कार्ड (Below Poverty Line) राज्य में रह रहे लोग में से ऐसे परिवार जो सरकार के दिशा – निर्देश के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे है वो अपना बीपीएल कार्ड जो दिखने में हरे रंग का होता है वो बनवा सकते है ।
  • गरीबी रेखा के नीचे आने व्यक्ति की वार्षिक आय 10000 रुपए या उससे कम होने चाहिए। क्योंकि यह आर्थिक रूप से कमजोर होते है इसलिए सरकार इनको कुछ सुविधा ज़्यादा देती है  बाकी कार्डधारक की जगह । इसकी पहचान हरा रंग का कार्ड होता है 
  • अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड – अंत्योदय राशन कार्ड पीले रंग के जारी किये जाते है और इस राशन कार्ड के अंतर्गत वे आते है जो बहुत ही गरीब होते है। इनके पास आय का कोई भी स्रोत नहीं होता है और ये वो लोग है जो दिहाड़ी मजदुरी करके अपना जीवन यापन करते है इनकी सलाना आय का कोई भी आकलन नहीं किया जा सकता है।

Ration Card MP 2022 का इस्तेमाल कहाँ – कहाँ होता है ?

  • राशन  कार्ड का इस्तेमाल सभी सरकारी दफ्तर में कर सकते है जो निम्नलिखित है 
  • राशन लेने के किये ( राशन के दुकान पर )
  • वोटर ID  बनवाने  में 
  • बैंक अकाउंट खोलने में
  • स्‍कूल-कॉलेज में
  • सरकारी और निजी कार्यालयों में
  • इत्यादि

मध्य प्रदेश राशन कार्ड के लाभ 

  • राज्य के खाद्य और आपूर्ति विभाग द्वारा 3 कार्ड में से कोई एक कार्ड की सुविधा दी जाएगी जिसके माध्यम से कम दाम पर अनाज लेने की सुविधा मिल सकती है I साथ ही साथ चीनी ,दाल भी प्राप्त कर सकते है I 
  • इस  पोर्टल से आसानी  से MP राशन से जुडी समस्या का हल घर बैठे कर सकते है 
  • कोरोना को देखते हुए घर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है
  • इस पोर्टल से लोगो के समय  और धन की बचत आसानी से  हो जाएगी क्योंकि पहले किसी भी जानकारी के लिए या BPL MP Ration Card बनवाने के लिए ना जाने कितने चक्कर लगाने पड़ते थे ऐसे में सबसे ज़्यादा असुविधा बाहर काम करने वाले वयक्तियो को होत्ता था 
  • अगर आप गरीबी रेखा से नीचे का कार्ड BPL बनवाते है तो इसमें परिवार के बच्चों को आगे पढ़ने के लिए सरकार छात्रवर्ती प्रदन करेगी 
  • राशन कार्ड के जरिये आप पेंशन की सुविधा उठा सकते है साथ ही साथ अन्य सरकारी कार्य में इसका इस्तेमाल कर सकते है 
  • केंद्र सरकार के योजना जो  गरीबी रेखा से नीचे आने वाले व्यक्तियों को मिलने वाली सभी सुविधाओं  का लाभ भी राशन कार्ड से उठा सकते है I 

Madhya Pradesh Ration Card में नाम जोड़ने का पात्रता

MP राशन कार्ड  के तहत  बहुत से पात्रता  है जिसमे से कुछ इस प्रकार है 

  • अगर  आपके पास पहले से ही राशन  कार्ड है तो आप दूसरा राशन कार्ड के लिए फॉर्म नहीं भर सकते !
  • किसी व्यक्ति के पास राशन कार्ड है लेकिन वो इस राज्य का  नहीं है इसके लिए वो दोबारा फॉर्म भर सकते हैI 
  • किसी आवेदक के पास जो राशन कार्ड है अगर उसका समय सीमा ख़तम हो चुका है वो चाहे दोबारा फॉर्म भर सकता है ।
  • आप अगर किसी और राज्य के रहने वाले है शादी के बाद आप मध्य प्रदेश में रह रहे है उस स्थिति में महिला  अपना नाम पहले राशन कार्ड से हटवाकर  अपने पति के नाम से खुलवा सकती है । 
  • अगर अभी आपके पास किसी कारण से बीपीएल राशन कार्ड नहीं है लेकिन बताए गए नियम के अनुसार आप बीपीएल कैटेगरी में आते है तो आप दुबारा MP Ration card के लिए फॉर्म भर सकते है । 

MP राशन कार्ड से फ्री राशन पाए 

कोरोना के समय में जहां पूरे देश में लॉक डाउन था उस समय सभी छोटे से बढ़े व्यपार बंद हो चुके थे जिस कारण गरीब लोगो को खाना – पानी को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था उस समय केंद्र सरकार ने सभी व्यक्तियों को मुफ्त में राशन लेने कि सुविधा दी ।

ये राशन सभी सरकारी सस्ते गल्ले के दुकान से मिल जाती । पहले इसकी अवधि 3 महीने के लिए किया गया था लेकिन कोरोना समय को देखते हुए सरकार ने इसकी अवधि बढ़ा दी थी । 

राशन कार्ड लिस्ट का उद्देश्य

राशन कार्ड लिस्ट में उन लोगो का नाम ही दिखाया जाता है जिन लोगो ने राशन कार्ड के लिए फॉर्म भरा था वो चाहे ऑफ लाइन हो या ऑनलाइन ।

वे सभी व्यक्ति अपना नाम ऑनलाइन ही चेक कर सकते है घर बैठे – बैठे ही जिसमे ए पी एल और बीपीएल की लिस्ट शामिल है जिन व्यक्तियों ने अपना फॉर्म भरा था लेकिन किसी कारण उनका नाम नहीं आया वो व्यक्ति दुबारा फॉर्म भर सकते है । इससे  सरकारी कार्यालय जाने का झंझट खत्म  हो जायेगा 

राशन कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज़

दोस्तों हमने राशन कार्ड के बारे में काफी हद तक जान लिया है अब MP Ration card बनाने के लिए क्या – क्या  ज़रूरी दस्तावेज चाहिए जान लेते है

  • 12 अंको का आधार कार्ड 
  • निवासी प्रमाण पत्र( address proof) अगर आप किरायेदार है और वर्तमान पते  पर कोई प्रमाण पत्र  नहीं है उसके लिए आप (Rental Agreement) का इस्तेमाल कर सकते है 
  • आय प्रमाण पत्र
  • समग्र ID
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • परिवार के सभी सदस्य का आधार कार्ड 

MP राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े

जिन व्यक्ति ने राशन कार्ड के   लिए आवेदन किया था वे एमपी राशन कार्ड में ऑनलाइन अपना नाम देख सकते है क्योंकि मध्य प्रदेश खाद्य आपूर्ति विभाग ने ऑनलाइन सूची जारी कर दी है जो उम्मीदवार अपना नाम चेक करना चाहते है वो ध्यान पूर्वक इस स्टेप्स को पढ़े –

1 –  उम्मीदवार समग्र पोर्टल samagra.gov.in पर जाए अब आपके सामने एक होम पेज खुलेगा 

2 होम पेज पर BPL/ AAY रजिस्टर ऑप्शन दिखेगा I ऑप्शन पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा 

3 इस पेज पर जिला , लोकल बॉडी , राशन कार्ड , सेलेक्ट करना होगा । आपके पास जो भी कार्ड है जैसे (BPL ,AAY ,APL)  उस कार्ड पर सेलेक्ट  करे 

4  अपनी ग्राम पंचायत को भरिए 

5 सभी जानकारी देने के बाद सामने के captcha code भरना होगा 

6  GO के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा 

इस तरह पूरी प्रक्रिया के बाद राशन कार्ड आ जाएगा ।

नए बीपीएल परिवार के सूची करे (New BPL Family List MP)

1-  Samagra Portal MP Ration card ऑफिसियल  वेबसाइट  के लिंक से होम पेज  के ऑप्शन पर क्लिक करे 

2- एक ऑप्शन दिखेगा “नये शामिल किये गये बी.पी.एल. परिवारों की सूची देखें इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा 

3- अब पेज पर पूछी गई निम्नलिखित जानकारी विवरण चुनें

  • जिला
  • स्थानीय निकाय
  • ग्राम-पंचायत/ ज़ोन
  • गॉव/ मुहल्ला
  • आखिर में सूची देखें बटन पर क्लिक करें
BPL family list MP ration card
  • अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक name wise bpl सूची प्रदर्शित की जाएगी
  • गॉव
  • परिवार-आईडी परिवार के मुखिया का नाम
  • पता
  • सर्वेक्षण सूची (नबंर/ वर्ष)
  • कार्ड का प्रकार
  • सदस्य संख्या
  • जाति-वर्ग
  • बी.पी.एल. में शामिल दिनांक
BPL family name list MP ration card

4 अब आपके सामने लाभार्थी की सूची आ जाएगी जिसमें आप अपने परिवार की सभी डिटेल चेक कर सकते है

बी पी एल परिवारों की सूची (BPL Families MP Ration Card Ki Puri List)

  • सबसे पहले Ration Card MP के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं
  • अब इस लिंक पर क्लिक करें
  • उसके बाद निम्नलिखित का विवरण चुनें
List of bpl families madhya pradesh
  • District
  • Local Body
  • Gram Panchayat/Zone
  • ALL BPL
  • अब कैप्चा कोड डालें और GO बटन पर क्लिक करें
BPL family list MP
  • अब आप mp ration card की पूरी पारिवारिक सूची देख सकते हैं

एमपी राशन कार्ड पात्रता पर्ची कैसे डाउनलोड (Patrata Parchi Download)

जैसा की ऊपर के आर्टिकल में हमने पढ़ा सरकार ने कोरोना के समय सभी को फ्री अनाज वितरण की सुविधा दिया जिससे  जिन व्यक्तियों के पास राशन कार्ड नहीं है वो भी इसका  लाभ उठा सकते है लेकिन इसके  लिए  हमे एक पर्ची ज़रूरत है जो इस प्रकार है

  • MP Ration Card ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से समग्र पोर्टल पर जाये होम पेज के ऑप्शन पर जाना है 
  • आपको खाद्य पोर्टल पर जाना होगा जहाँ खाद्य सामग्री डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा 
Patrata Parchi Download
  • आपके सामने नया पेज दिखेगा जिसमे समग्र पेज ID और कॅप्टचा कोड डालना पड़ेगा
  • सामने डाउनलोड करे का ऑप्शन दिखेगा जिसे क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है
  • और प्रिंट भी ले सकते है

BPL MP Ration Card के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

BPL Ration card online apply
  • उसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और Go बटन पर क्लिक करें
  • अब पारिवारिक विवरण दर्ज करें और ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें
  • सरकारी अधिकारियों द्वारा आवेदन और भौतिक सत्यापन के बाद आपको NFSA MP Ration card मिलेगा

समग्र MP Ration Card पोर्टल राशन कार्ड का विवरण वार्ड जाने

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक एमपी राशन कार्ड पोर्टल पर जाना होगा
  • होमपेज पर, ‘राशन कार्ड विवरण‘ पर क्लिक करें
  • अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा
  • उसके बाद, आपके पास निम्न विकल्प हैं
  • District (ज़िला)
  • Local body (स्थानीय निकाय का नाम)
  • Gram Panchayat/Zones (ग्राम पंचायत/अंचल)
  • Village/Ward (गांव/वार्ड)
  • डिस्प्ले पर दिखाया गया कैप्चा कोड दर्ज करें
  • अंत में, अपने परिवार के सदस्यों के राशन कार्ड विवरण प्राप्त करने के लिए ‘Generate List‘ बटन पर क्लिक करें

MP BPL Ration Card Helpline Numbers

यदि आपके पास mp ration card से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं

  • Phone number – 0755- 2558391
  • फेक्स – 2552665
  • E-mail – mdcmsssm@gmail.com