Haryana Yuva Naukri Protsahan Yojana Apply Online | Eligibility & Application Status Check
हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना की शुरुवात हरियाणा सरकार मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा किया गया है । हरियाणा में रहने वाले सभी बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने का सुनहरा अवसर दिया जाएगा ।
यह नौकरी उन सभी युवा और युवतियों को प्रदान किया जायेगा जो वर्तमान समय में बेरोजगार है I हरियाणा में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक नया पहल शुरू किया गया है I
हरियाणा सरकार छोटे उद्योग से लेकर सूक्षम उद्योगो को उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने के साथ – साथ लोगो को रोजगार प्रदान कराने पर कुछ राशि देकर उनके प्रोत्साहन को बढ़ावा दे रही है I
अगर आप भी अभी बेरोजगार है और Haryana Yuva Naukri Protsahan Yojana 2022 प्रोत्सान के बारे में विस्तार रूप से जानना चाहते है तो आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े ताकि आवेदन करने से पहले इस योजना के बारे में भली – भांति जान सके I
Table of Contents
हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना 2022
इस योजना के अंतरगर्त सिर्फ युवाओ को ही लाभ नहीं पहुंचाया जा रहा है बल्कि रोजगार प्रदान करने वाले को भी वित्तीय सहायता की मदद करने का आस्वाशन दिया गया है I
जो भी उधमी हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना के अंतरगर्त किसी भी कर्मचारी को अपने कंपनी के लिए रोजगार उपलब्ध कराएँगे उन सभी उधमियों को सरकार के तरफ से प्रतिमाह 3000 की राशि प्रति कमर्चारी दी जाएगी जिससे उनके उद्योग को भी आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी तथा इस Haryana Yuva Naukri Protsahan Yojana के माध्यम से युवाओ को भी अपनी आर्थिक िस्थति सुधारने में मदद मिलेगा I
रोजगार के क्षेत्र बहुत सारे सुनिश्चित किये गए है सभी उम्मीदवारों को उनके योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराये जायेंगे I
एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है हरियाणा में सालाना एक्सपोर्ट 90000 करोड़ रुपए है इतना ही नही इस योजना से लघु उद्योग को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगा I
देखा जाये तो हरियाणा में लघु उद्योग की संख्या बाकि उद्योगों से ज़्यादा है बड़े उद्योगों में रोजगार के अवसर आसानी से प्रदान कर दिए जाते है लेकिन लघु उद्योगो के पास इतना साधन नहीं होता जिससे वो आसानी से किसी को रोजगार दिला सके या फिर ये कहे ज़्यादा सुविधा उपलब्ध ना होने के कारन लोग लघु उद्योग में काम करना ज़्यादा पसंद नहीं करते लेकिन अब ऐसा नहीं होगा सरकार बेरोजगारी कम करने के लिए युवाओ से लेकर उधमियों तक की मदद कर रही है जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोगो के पास रोजगार हो I
Check It Out: हरियाणा रोज़गार मेला: Online Registration
योजना का नाम | हरियाणा युवा प्रोत्साहन योजना |
लाभार्थी | हरियाणा के निवासी और वर्तमान समय में बेरोजगार व्यक्ति |
योजना की शुरुवात करने वाले का नाम | हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी |
उद्देश्य | बेरोजगारों को रोजगार , उद्यमियों के क्षेत्र को बढ़ावा देना |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
वित्तीय सहायता | 3000 रुपए पर महीना |
हरियाणा युवा प्रोत्साहन योजना का लाभ
हरियाणा जैसे राज्य में उधमियों को रोजगार प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करना
युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करना
युवाओ के आर्थिक िस्थति सुधारना
रोजगार के माध्यम से अर्थव्यवस्था में सुधार होगी साथ ही हरियाणा कम बेरोज़गार वाला राज्य बन जायेगा
व्यवसाय को बढ़ाने के लिए उधमियों की मदद करना
बेरोजगारी को जल्द से जल्द खत्म करने की ओर बढ़ाये गए एक कदम
प्रति कर्मचारी के लिए 3000 राशि का लाभ प्रदान करना
सामाज को आगे बढ़ाना
यह haryana yuva naukri protsahan yojana उन सभी व्यक्तिओ के लिए है जो वर्तमान समय में बेरोज़गार है
हरियाणा राज्य में उधमियों को प्रति माह प्रति कर्मचारी को रोजगार प्रदान करने पर 3000 रुपए की राशि प्रदान करना
यह Haryana Yuva Naukri Protsahan Yojana का लाभ हरियाणा में रह रहे सभी युवा और युवतियों के लिए है
हरियाणा युवा प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य
हरियाणा युवा नौकरी 2022 योजना का मुख्य उद्देश्य है युवा और युवतियों को रोजगार प्रदान करना I कोरोना जैसे महामारी के कारण अधिक संख्या में लोग बेरोजगार हो गए है जिससे उनकी आर्थिक िस्थति भी बिगड़ गयी है यह कहना भी गलत नहीं होगा की अर्थव्यवस्था भी चरमरा सी गयी है
सरल शब्दों में कहें तो इन सभी िस्थति में सुधार करना ही haryana yuva naukri protsahan yojana का मुख्य उद्देश्य है साथ ही सरकार ने लघु से लेकर सूक्षम उद्योग के उधमियों को बेरोज़गारो को अधिक से अधिक नौकरी प्रदान करने का भी उद्देश्य रखा गया है जो भी उधमी अपने उद्योग के लिए कर्मचारी को रोजगार देते है तो सरकार प्रति कर्मचारी उन्हें 3000 रुपए की राशि प्रतिमाह 3 वर्ष तक प्रदान करेगी अगर तीन साल की बात करें तो कुल 108,000 की राशि उधमियों को प्रदान किया जायेगा
हरियाणा में छोटे से उद्योगों की बात करे तो इनकी संख्या 1.20 के आस -पास होगी इसके अलावा बड़े उद्योगों की बात की जाएँ तो 2415 तक है जिससे बड़े उद्योगों मे रोजगार प्रदान करना आसान है ऐसे ही लघु और सूक्षम उद्योगों में भी रोजगार देना काफी हद तक आसान हो जायेगा
हरियाणा युवा प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता
मुख्य रूप से कौन से लाभार्थी आवेदन कर सकते है इसके लिए अभी पूर्ण रूप से नहीं बताया गया है लेकिन अनुमान लगाया गया है आवेदन के लिए लाभार्थी मूल रूप से हरियाणा का निवासी हो साथ में उसके पास किसी भी प्रकार का डिप्लोमा या डिग्री होना चाहिए I
Haryana yuva naukri protsahan yojana का लाभ सभी जाति के लोग ले सकते है I आवेदक हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना के लिए बेरोजगार होने चाहिए I
हरियाणा युवा प्रोत्साहन योजना के लिए दस्तावेज
हरियाणा प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी के पास आवश्यक दस्तावेज होनें अनिवार्य है जिससे वो भविष्य में आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकते है
- आधार कार्ड
- हरियाणा के मूल निवासी का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- वोटर आई.डी कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- स्थाई या वर्तमान पता का प्रमाण पत्र
- डिप्लोमा या डिग्री सर्टिफिकेट
हरियाणा युवा प्रोत्साहन योजना के लिए कैसे आवेदन करें
जिस प्रकार सभी सरकारी योजना ऑनलाइन कर दिया गया है वैसे ही जहाँ तक संभव है इस योजना का आवेदन मोड ऑनलाइन किया जायेगा I
ऑनलाइन हरियाणा युवा प्रोत्साहन योजना के लिए अभी सिर्फ योजना बनाया गया है सरकार का कहना है जैसे ही haryana yuva naukri protsahan yojana शुरू होगा वैसे ही हरियाणा में रहने वाले सभी नागरिक को सूचित किया जायेगा I अब तक जो भी सुचना दी गयी है वह सभी सुचना इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया गया है I
आने वाले समय में आवेदन से लेकर आधिकारिक वेबसाइट तक की सभी जानकारी आपको सरकार की तरफ से सुचना आने के बाद प्रदान किया जायेगा जब तक आपके पास अगर दस्तावेज से जुड़े कोई भी समस्या है तो जल्द से जल्द उसे पुरा कर ले जिससे बाद में आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो I
हम उम्मीद करते है इस आर्टिकल की मदद से अब तक की जानकारी आपको अच्छे से समझ आ गयी होगी I